रिषिकेष, नवम्बर 26 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आरके विश्नोई के आकस्मिक निधन के बाद निदेशक वित्त सिपन कुमार गर्ग को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह कॉमर्स और विधि से ग्रेजुएट हैं। सिपन गर्ग कंपनी सचिव परीक्षा में रैंक होल्डर भी हैं। केंद्रीय संचार विभाग के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. एएन त्रिपाठी के मुताबिक सिपन कुमार गर्ग ने बुधवार को ऋषिकेश मुख्यालय में सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया है। बताया कि उन्हें विद्युत क्षेत्र में वित्त, लेखा, कराधान और वाणिज्यिक कार्यों का 24 वर्षों से अधिक का अनुभव है। टीएचडीसीआईएल में नियुक्ति से पूर्व वह एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनियों अरावली पावर प्राइवेट लिमिटेड और पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में भी मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। डॉ. त्र...