देवरिया, फरवरी 24 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खजुरिया के समीप सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बरात निकलने से पहले सिन्होरा खरीद कर ले जा रहे दूल्हे के बड़े पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। उधर मंगलगीत के बीच परिवार में चीत्कार मच गया। कार्यक्रम छोड़ कर लोग अस्पताल पहुंच गए। परिवार के लोगों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई। तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुजहनाघाट निवासी बृजराज मिश्र के बेटे अभिषेक मिश्र की खुखुंदू थाना क्षेत्र के मकुनही में शादी तय थी। सोमवार को बरात जाने वाली थी। हल्दी समेत अन्य रस्म पूरी की जा रही थी। जबकि बृजराज अपने बड़े भाई सुयेश मिश्र के साथ बाइक से देवरिया सिन्होरा समेत अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए चले गए। सामा...