औरंगाबाद, अगस्त 6 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद के सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में ग्रीष्मकालीन सत्र 19 अगस्त से शुरू होगा। इसकी प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को महाविद्यालय में आयोजित होगी l यह प्रवेश परीक्षा वैसे छात्र-छात्राओं के लिए है जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में संचालित हो रहा है l पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, बिहार शिक्षक, बीएड की निशुल्क तैयारी यहां कराई जाती है। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक मो. मसउद आलम ने बताया कि ग्रीष्मकालीन सत्...