लखनऊ, नवम्बर 30 -- एसआईआर की समय सीमा बढ़ाए जाने का सिंधी समाज ने स्वागत किया है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि सिन्धी बहुल क्षेत्रों में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि (एसआईआर) फॉर्म भरने में परिवार सक्रियता बढ़ाएं। लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, महामंत्री संजय जसवानी, कोषाध्यक्ष श्याम कृष्णानी, मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, सुरेश छबलानी, संरक्षक अशोक चांदवानी ने सिन्धी समाज से अपील की। कहा कि जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वो सभी अपने करीबी बूथों पर जाकर ( एसआरआई) फॉर्म भर लें ये सुविधा देश को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण कदम है इस पुनीत कार्य में सिन्धी समाज को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...