धनबाद, अक्टूबर 10 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एचयूआरएल सिंदरी के सभागार में गुरुवार को ठेकेदारों के पर्यवेक्षकों के साथ ईएसआईसी लाभों से सिंदरी के ई केमिस्ट सेवाओं और टाईअप अस्पतालों के बारे में जागरुकता सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान निर्भय सिंह एसएसओ, ईएसईसी विवेक राज एवं मनशुल जैन सहायक प्रबंधक एचआर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियों ने ईएसआईसी के तहत उपलब्ध विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी। बताया कि ईएसईसी स्प्री 2025 और एमनेस्टी योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की। इसके तहत नए ठेकेदार आसानी से ईएसआईसी कोड प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...