धनबाद, मई 2 -- सिंदरी। सिन्दरी में विभिन्न संगठनों की ओर से गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया। शिकागों के शहीद मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। मजदूरों को हक व अधिकार दिलाने का संकल्प लिया गया। मदर टेरेसा उच्च विद्यालय परिसर में आयेाजित कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि विधायक चंद्रदेव महतो और अंबुज मंडल मौजूद थे। विद्यालय में बच्चों ने मजदूरों की स्थिति, उनकी दिनचर्या, उनका रहन सहन और उनके बच्चों की शिक्षा को लेकर अपने विचार रखे। विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि मजदूर एक वर्ग है। इस वर्ग का उत्थान उनके बच्चों की शिक्षा से ही हो सकता है। उन्होने बच्चों को शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया। अंबुज मंडल, प्राचार्य राधेश्याम प्रसादआदि थे। विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया।भाकपा माले ने शहीद गुरुदास चटर्जी चौक गौशाला में मजदूर दिवस का आय...