धनबाद, अक्टूबर 8 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एफसीआई सिंदरी का डोमगढ़ में पड़ा वेस्ट मेटेरियल छाई का टेंडर जय लक्ष्मी फियूल्स कंपनी ने लिया है। जिसमें कंपनी द्वारा चालनी के माध्यम से छाई से नटकोक निकालकर यहां से ट्रांसपोर्टिंग कर ले जाता है। उसमें स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के बैनरतले मंगलवार को कार्यस्थल पर रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की गई। रैली का नेतृत्व कर रहे जमसं सिंदरी शाखा के सचिव वेदप्रकाश ओझा ने कहा कि रोजगार देने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर अरूण रंजन सिंह, प्रकाश पंडित, अंशु कुमार, अभिषेक सिंह, संतोष सिंह सहित काफी संख्या में संघ के समर्थक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...