धनबाद, अप्रैल 9 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया सिंदरी ब्रांच से मंगलवार को एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रही हीरा देवी नामक महिला से रूपए का थैला अपराधियों ने छीन लिया। दो अपराधी बाइक पर थे। मुख्य सड़क से सटे केडी कॉलोनी में ही हीरा देवी के पास बाइक सटा दिया। जिससे हीरा देवी सड़क पर गिर गई। बाइक सवार युवकों ने हीरा देवी से रुपयों से भरा थैला छीना और चलते बने। रुपए छीनकर भागते देख हीरा देवी उठकर चिल्लाने लगी। तत्काल आसपास के लोग जुट गए। सिंदरी पुलिस को सूचना दी गई। सिंदरी थाना के एसआई सतीश कुमार महतो पुलिस बल के साथ पहुचें। पीड़िता हीरा देवी से पूछताछ की। बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लुटेरे दिखाई दिए हैं। छानबीन के बाद लुटेरों का शीघ्र पता चल जाएगा। पीड़िता हीरा देवी ने बताया कि लुटेरे युवक...