धनबाद, जून 3 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए के ठगी करने का एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। सिंदरी टाउनशिप रांगामाटी के युवक संतोष पांडेय सहित लगभग 28 युवकों ने रोहड़ाबांध निवासी सोमनाथ शांतिकारी पर सेल के आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल में गार्ड का नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति युवक 10 हजार रुपए ठग लेने का आरोप लगाते हुए सिंदरी थाना में शिकायत की है। ठगी का शिकार एक युवक आशीष कुमार मंडल ने बताया कि केटीएमपीएल में गार्ड की नौकरी के लिए उसने संतोष पांडेय को दस हजार रुपए आनलाइन पेमेंट किया था। संतोष पांडेय ने भी सोमनाथ शांतिकारी को सिक्युरिटी के नाम पर आनलाइन पेमेंट कर दिया था। सोमनाथ शांतिकारी ने सभी युवकों को सेव सिक्युरिटी पी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड का आई कार्ड उपलब्ध करवा दिया। परं...