धनबाद, जून 9 -- अपने संकल्प संदेश मे पूर्व विधायक कामरेड आनंद महतो ने कहा कि बिरसा एक स्वतंत्रता सेनानी ही नही बल्कि नेतृत्व करने की क्षमता रखते थे। समाज के शोषण से मुक्त करने के लिए कहा कि जहां शोषण है वही उलगुलान है। गंदा समाज को स्वस्थ रखना उनकी प्रतिबद्धता थी। इसलिए स्वस्थ समाज के लिए सफेद झंडा और हक अधिकार को प्राप्त करने के लिए लाल झंडा जो उलगुलान का द्योतक है। आज भी विरसा मुण्डा दमन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नेतृत्व के लिए खङा है जो प्रासंगिक है। विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा कि बिरसा मुण्डा एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ आदिवासी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, स्वच्छता और आर्थिक रूप से सशक्त करने का भरपूर प्रयास किये। आदिवासी समुदाय को एकजुट कर उनकी संस्कृति को संरक्षित करने का भी काम किये। उपस्थित सभी बिरसा प्रेमियो ने बिरसा मुण्डा अमर रह...