धनबाद, सितम्बर 6 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। रोहड़ाबांध स्थित थानेश्वर शिव मंदिर में शुक्रवार को राधाष्टमी छठ्ठियारी धुमधाम से मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक चन्द्र देव महतो थे। सबसे पहले विधायक ने शिव मंदिर में माथा टेका तथा सिंदरी की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना किए।इस अवसर पर विधायक ने कहा राधाष्टमी छठ्ठियारी में शामिल होकर अपने धन्य महसूस कर रहा हूं। मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाने की यथासंभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर महिला मंडली की ओर छठ्ठियारी गीत गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर समिति की ओर प्रसाद वितरण किया गया। जिसको बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया। मौके पर पंडित अंजनी तिवारी, प्रशांत दूबे, दिनेश सिंह, छोटन चटर्जी, स्वामी नाथ महतो, हरिश्चन्द्र दूबे, जितेंद्र शर्मा, शुभम सिंह इत्यादि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...