धनबाद, अक्टूबर 1 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी का सबसे चर्चित रावण दहन महोत्सव कार्यक्रम की परंपरा पिछले आठ दशक से होता आ रहा है। इस वर्ष भी सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण में विजयादशमी के दिन बुधवार को असत्य पर सत्य के विजय के प्रतिक विशालकाय रावण का पुतला का दहन होगा। रावण के पुतले का निर्माण कार्य पूरा हो चुका में है। इस विशेष कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रावण दहन महोत्सव समिति सक्रिय हैं। सिंदरी में रावण दहन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 1956 में चमनलाल लांबा ने किया था। चमनलाल पाकिस्तान के मंडी बहाउदीन के बंगा गांव के शरणार्थी थे। समिति के सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी 65 फीट ऊंचा ओर 40 चौड़ा रावण का पुतला बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उस दिन हनुमान मंदिर रोहड़ाबांध से पारंपरिक हथियारों के साथ अखाड़ा के लोग जुलूस के शक...