धनबाद, जुलाई 11 -- सिंदरी। सिन्दरी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के बाहर मुख्य गेट स्थित दो दुकानों का बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों की संपति चुरा ले गए। घटना की सूचना पाकर सुबह सिंदरी पुलिस पहुंची। पीड़ित दुकानों से घटना जानकारी ली। पुलिस छानबीन में जुट गई है। पीडित दुकानदारों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। डब्लू सिंह के मिठाई दुकान से बैट्री और इनवर्टर मिठाई बनाने का सारा बर्तन और मिठाई के अलावा एक हजार रुपए नगद चोर चुरा ले गए। वही कैलाश जेनरल स्टोर्स में करीब 1200 नगद सहित कुल छह हजार रुपए का साबुन, तेल, टाफी, बिस्कुट लेकर चलते बने। चोरों ने कैलाश सिंह के बगल में स्थित कुल्लू बाउरी के जनवितरण प्रणाली की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। परंतु सफल नहीं मिली। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों व कर्मियों में भय का माहौल है।

हिंदी हिन...