धनबाद, अक्टूबर 1 -- सिन्दरी, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल स्थापना दिवस विजयादशमी की सुबह गुरुवार को 11 बजे जय माता दी मंदिर सिंदरी परिसर में प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेगा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री सोनू गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जय माता दी मंदिर परिसर में श्रीराम जी की मूर्ति की स्थापना किया था। 2 अप्रैल 2026 को हनुमान जन्मोत्सव पर प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण का संकल्प भी लिया था। विहिप, बजरंग दल विभाग मंत्री सोनू गिरी ने बताया कि श्रीराम मंदिर का नक्शा अभियंताओं द्वारा बनाया गया है। हनुमान जयंती के अवसर पर 2 अप्रैल 2026 को श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होगा। उन्होंने बताया कि वि...