धनबाद, सितम्बर 25 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को सिन्दरी में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने श्री विजयादशमी उत्सव मनाया। सिंदरी के सैंकडों स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन में शामिल हुए। सरस्वती विद्या मंदिर से पथ संचलन आरंभ हुआ। जो नेहरु मैदान एसीसी हनुमान मंदिर भुजा मोड़ कोपरेटिव मोड विद्यापति परिषद गायत्री मंदिर होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचा। इस दौरान चौक चौराहों पर समाज के अनेक लोगों ने पुष्प बृष्टि कर भारत माता की जय बंदे मातरम के साथ स्वागत किया। शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सह सरकार्यवाह आलोक जी ने कहा कि विजयादशमी उत्सव एक महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन बुराई का प्रतीक महिषासुर का देवी दुर्गा ने संहार किया था। रावण का वध राम के द्वारा किया गया था।पांडवों ने शमी वृक्ष से शस्त्र उठाया था। डा...