धनबाद, अप्रैल 26 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी पुलिस ने गुरुवार की देर रात डोमगढ़ खालसा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप छापामारी की। यहां पर अवैध कोयला लोड ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। पुलिसिया पूछताछ में ट्रक चालक रुपलाल कुमार ने बताया कि ट्रक पर बरारी दूर्गा मंदिर के समीप से कोयला लोड किया गया है। ट्रक को कोलकात्ता ले जाना था। परंतु मालिक द्वारा कोयला का वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराने के कारण ट्रक को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को ट्रक चालक रुपलाल कुमार, ट्रक मालिक राजेश यादव, आफताब व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध कोयला लोड 16 चक्का ट्रक पेट्रोल पंप के समीप खड़ा है। त्वरित कार्रवाई करते ...