धनबाद, सितम्बर 23 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी गुरुद्वारा मोड़ के समीप निजी मकान में रहने वाले देवनाथ सिंह के बड़े पुत्र चन्द्र शेखर कुमार उर्फ गुड्डू (34) बीएसएफ जवान की मौत सोमवार की शाम इलाज के दौरान पंजाब के प्रीतकोर्ट स्थित अस्पताल में हो गई। मौत की खबर मिलते ही सिन्दरी स्थित आवास पर मातम पसरा हुआ है। चंद्रशेखर बिहार के छपरा जिला का रहने वाले है। घटना के संबंध में मृतक के बड़ी बहन गुड़िया देवी ने बताया कि चंद्रशेखर बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल में वर्ष 2012 में बहाल हुआ था। फिलहाल उसका पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के जलालाबाद में था। 12 सितम्बर को बीएसएफ कैम्प में ही जरनेटर का एमसीबी फट जाने से वह जल गया था। जिसका इलाज पंजाब में बीएसएफ अस्पताल में हो रहा था। जहां पर सोमवार की शाम उसकी मौत हो गई। घायल होने के बाद माता पिता सिंदरी से जलालाबाद कैंप ग...