धनबाद, नवम्बर 4 -- सिंदरी, प्रतिनिधि श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व पर सोमवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से आठवीं प्रभात फेरी नरेंद्र सिंह की अगुवाई में निकली। जिसमें काफी संख्या में सिख समुदाय के अनुयायी महिला पुरुष और बच्चों का जत्था भजन कीर्तन करते हुए सरदार बलविंदर सिंह के आवास पहुंचे। जहां सरदार जगदीश्वर सिंह द्वारा सुखमणि साहिब जी का पाठ का समापन किया गया। प्रभात फेरी के आगमन पर परिजनों ने गुरु नानक नाम लेवा संगतों पर पुष्पवर्षा सरदार नरेंद्र सिंह के चरणों को जल से धोकर एवं निशांन साहिब को फूलों का हार चढ़ाकर हाथ जोड़कर स्वागत किया। गुरुद्वारा महिला सत्संग ने शबद कीर्तन किया। ग्रंथी सरदार बलवीर सिंह ने अरदास कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई। सभी संगतों के बीच गुरु का प्रसाद और जलपान का वितरण कराया गया। गुरु ग्रं...