धनबाद, अगस्त 26 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में सोमवार को स्त्री सभा की ओर से गुरुग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व मनाया गया। पर्व पर काफी संख्या में स्त्री संगत व श्रद्धालु शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत सुखमणि साहिब के पाठ से हुई। इसके बाद स्त्री संगत ने शब्द कीर्तन और अरदास लगाया। प्रसाद वितरण किया। लंगर में संगत ने प्रसाद चखा। मौके पर स्त्री सभा की सुखी देवी,बलबीर कौर,हरजीत कौर,मंजीत कौर,जसपाल सिंह,मंजीत सिंह,जसप्रित सिंह रैना व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...