धनबाद, सितम्बर 15 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। भाजपा सिंदरी नगर कमेटी की बैठक रविवार को शहरपुरा कार्यालय में नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के सभी कार्यक्रमों सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सांसद ढुल्लू महतो द्वारा सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के लिए शंकर महतो उर्फ टिंकू महतो को सांसद प्रतिनिधि बनाने पर सांसद का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने टिंकू महतो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, जिला मंत्री प्रकाश बाउरी, पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी, रवि कुमार, राजेश ...