धनबाद, सितम्बर 19 -- सिंदरी प्रतिनिधिदुर्गा पूजा आने में महज तीन दिन बच गए है। लोग पूजा को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। सिंदरी के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कार्य जोरों पर है। परंतु सिन्दरी की जर्जर सड़के अब जानलेवा बन गई है। कारण कि पिछले दो दशक से यहां की अधिकांश सड़कों की मरम्मति नहीं हो पाई है। जिसके चलते शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है। वही टूटी फुटी सड़कें और सड़कों पर जगह जगह बने गड्डे जानलेवा बन गए है।जिससे वाहन हिचकोले खाते रहे है तो लोगों का पैदल चलाना भी मुश्किल हो गया है। शहर के दुर्गा पूजा पंडाल तक जाने वाली जर्जर सड़कों से होकर श्रद्धालुओं हिचकोले खाते हुए मां के दर्शन के लिए जाना पड़ेगा। शहर के एफसीआई बड़ा अस्पताल, मनोहरटांड पूजा पंडाल तक सड़क, एसीसी हनुमान मंदिर सड़क, आर एम के फोर प...