धनबाद, सितम्बर 17 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर सिंदरी पुलिस ने हेलमेट और कागजात जांच के लिए वाहन जांच अभियान चलाया। यातायात पुलिस के सहयोग से चलाये गए वाहन जांच अभियान का नेतृत्व सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने किया। वाहन जांच कुंवर सिंह चौक भुंजा चौक और अंबेडकर चौक पर लगाया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान हेलमेट और कागजातों की जांच की गई। यातायात पुलिस ने डिफाल्टरों से 32 हजार रुपए आर्थिक दंड के रुप में वसूले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...