धनबाद, जुलाई 15 -- सिंदरी। सिन्दरी के शहरपुरा बाजार स्थित रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी अरुण कुमार झा के आईएम रांगामाटी स्थित बंद आवास से 13 हजार रुपए नगद सहित करीब छह लाख की संपति की चेारी हुई है। जिससे शहर में दहशत का माहौल है। व्यवसाई अरूण कुमार झा अपनी पत्नी के साथ दो दिन पहले आवास में ताला बंद कर पुत्री से मिलने बेंगलूर गए हुए है। सोमवार को उनके छोटे भाई अरविंद कुमार झा ने चोरी की सूचना बलियापुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण किया। आस पास के लोगों से जानकारी ली। अपराधियों ने बंद आवास के पिछले दरवाजे से प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया। अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सारे जेवरात निकालाकर डब्बा फेक दिया और जेवरात लेकर चलते बने। घर के पीछे जेवरात के डब्बे फेंक हुए पुलिस ने बरामद किया। अरविन्द कुमार...