बागपत, अप्रैल 17 -- बागपत जनपद के सादिकपुर सिनोली में हो चुके उत्खनन कार्य के दौरान मिली महाभारत कालीन यौद्धाओं की कब्रों, ताबूतों के रहस्यों से जो पर्दा उठा, उसने ऐसे बहुत से राज खोल दिये जिसने आर्यन और ब्रिटिश थ्योरी को पूरी तरह झुठला दिए था। विश्व के सबसे बड़े शवाधान केंद्र के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुकी सिनौली साइट पर तीन चरणों में हुए उत्खनन से हर बार नई और अत्यंत दुर्लभ पुरावशेष प्राप्त हुए। जो भारतीय उपमहाद्वीप में पहले कभी प्राप्त नहीं हुए। 10 नवम्बर 2023 को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के जॉइन्ट डायरेक्टर जनरल डॉ संजय मंजुल द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस व्याख्यान में डॉ संजय मंजुल द्वारा "द एक्सेवेशन ऑफ सिनोली: रिवीलिंग द ग्रेव्स ऑफ ग्रेट इंडियन वारियर्स" विषय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के प्रस्तुत किये जाने के बाद आर...