वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। हिंदी फिल्मों के हीमैन धर्मेंद्र अपने पूरे जीवन में केवल एक बार ही बनारस पहुंचे। इसके बाद दो मौकों पर उनके बनारस आने की संभावनाएं बनीं, लेकिन वे दोनों बार शहर नहीं आ सके। नगर के वरिष्ठ सांस्कृतिक समीक्षक पं. अमिताभ भट्टाचार्य बताते हैं कि वर्ष 1966 में धर्मेंद्र की पहली फिल्म पत्थर के फूल रिलीज हुई थी, जिसने उस वर्ष सबसे अधिक कमाई की थी। इस सफलता के बाद उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म चमत्कार साइन की, जिसके कुछ दृश्य बनारस में फिल्माए जाने थे। इसी सिलसिले में वह 1971 में करीब एक सप्ताह के लिए बनारस आए। फिल्म की शूटिंग साक्षी विनायक, विश्वनाथ गली, अस्सी, दशाश्वमेध घाट और राजघाट पुल पर की गई थी। हालांकि निर्माता एनएस साराभाई की यह फिल्म पूरी नहीं हो सकी और डिब्बाबंद रह गई। हिंदी फिल्मों की शूटिंग के...