पीलीभीत, जुलाई 4 -- बिलसंडा। सिने कर्मियों के हितार्थ काम करने वाली फेडरेशन आफ वेस्टर्न सिने इम्प्लायन्स संस्था का सत्येन्द्र शुक्ला मनू को उप्र का प्रभारी मनोनीत किया गया। मुंबई में फेंडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव व दिलीप पिथवा ने मनू को अधिकृत पत्र सौंपा। संस्था उप्र में सिने जगत के अंतर्गत काम करने वाले सभी कर्मियों के हित में काम करेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल, विक्रम जायसवाल, राजीव राठौर, राजीश गुप्ता, अटल सिंह जायसवाल, चेयरमैन डीकेगुप्ता, विक्रम गंगवार अदि ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...