नैनीताल, अगस्त 10 -- नैनीताल। प्रयोगांक संस्था की ओर से रविवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में स्व. सिने एवं रंगमंच अभिनेता-निर्देशक निर्मल पांडे की जयंती के अवसर पर हास्य नाट्य का मंचन किया गया। यह नाट्य हरिशंकर परगाई के व्यंग्यों पर आधारित है, जिसका रूपांतरण कलाकार मदन मेहरा ने किया। संस्था के आयोजक मिथिलेश पांडे ने बताया कि इस अवसर पर निर्मल पांडे के रंगमंच और सिनेमा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की गई। प्रयोगांक संस्था वर्ष 2017 से हर साल 10 अगस्त को अपने संसाधनों से स्व. निर्मल पांडे की स्मृति में नाट्य प्रस्तुति एवं गोष्ठी का आयोजन करती आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...