सीतामढ़ी, दिसम्बर 1 -- सीतामढ़ी। शहर के सिनेमा रोड स्थित बीती देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक साथ तीन दुकानों की सिलिंग तोड़ अंदर घुसकर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकानें खोलने पहुंचे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है। हालांकि चोर सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गए, इससे जांच थोड़ी मुश्किल बताई जा रही है। चोरों ने मनोज साह के किराना दुकान करीब पांच हजार रुपये नगद हजारों रुपये के सामान, चंदन टैटू दुकान से कीमती मशीन, संतोष मोबाइल दुकान से करीब 70 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया गया है। व्यापारियों ने बताय...