हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई। नवंबर को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाए जाने के तहत सोमवार को शहर के सिनेमा चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोककर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई और कुछ चालकों को मौके पर ही नया हेलमेट पहनाकर जागरूक किया गया। अभियान में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी अंकित कुमार मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह और शहर कोतवाल संजय त्यागी मौजूद रहे। उन्होंने दोपहिया चालकों से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान कुछ लोगों को फूल देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने सभी नियमों का पालन किया था। वहीं बिना हेलमेट चालकों को चेतावनी देकर भविष्य में सावधानी बर...