नई दिल्ली, जुलाई 11 -- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर खुलकर अपनी राय रखी है। अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म 'केडी-द डेविल' के टीजर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने कहा कि बॉलीवुड अब सिर्फ पैसों और नंबरों की दौड़ में उलझकर रह गया है, जबकि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी सिनेमा के लिए जुनून और पैशन देखने को मिलता है।संजय दत्त का बयान संजय दत्त ने कहा, "मैं साउथ इंडियन सिनेमा से जो चीज सीखता हूं, वो है पैशन, जो अब बॉलीवुड में नहीं बचा है। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि वह पैशन फिर लौटेगा। लेकिन मौजूदा स्थिति की बात करें तो अब बॉलीवुड में सबकुछ सिर्फ नंबरों के बारे में है, लेकिन सिनेमा सिर्फ नंबरों का खेल नहीं है, उसके लिए जुनून और पेशन जरूरी है।"कोविड के बाद उबर नहीं पाया है बॉलीवुड उन्होंने यह भ...