लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधीन सिनेमा अपरेटर व प्रचार सहायक के 18 पदों में 17 पर भर्ती के लिए अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष एसएन साबत की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अनारक्षित वर्ग के 12, अनुसूचित जाति तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग के दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें तीन महिलाओं का चयन हुआ है। अनुसूचित जनजाति श्रेणी के एक पद के लिए अभ्यर्थी न मिलने से यह पद रिक्त है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी में कोई अभ्यर्थी न मिलने पर इसे अनारक्षित वर्ग से भरा गया है। एक अभ्यर्थी को शर्तों के साथ चयन सूची में शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...