नई दिल्ली, मई 5 -- होम अप्लायंसेज ब्रैंड Haier की ओर से भारतीय मार्केट में नया OLED TV लाइनअप पेश किया गया है और नई C90, C95 सीरीज को मार्केट में पेश किया गया है। कंपनी ने बताया है कि नए टीवी लाइनअप को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें बड़ी स्क्रीन और हाई-एंड फीचर्स चाहिए। कंपनी के टीवी 77 इंच तक स्क्रीन साइज वाले हैं, जो घर में ही सिनेमाहॉल जैसा अनुभव देंगे। नई Haier C90 सीरीज में 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर प्रीमियम C95 सीरीज में 55-इंच और 65-इंच साइज वाले मॉडल्स शामिल किए गए हैं। बात अगर कीमत की करें तो Haier C90 सीरीज की कीमत 129,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Haier C95 सीरीज की कीमत 156,990 रुपये से शुरू हो रही है।   यह भी पढ़ें- Smart TV में बदल जाएगा आपका पुराना टीवी, छोटू गैजेट पर मि...