मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय (मुंविवि) में मंगलवार को सिनेटर पद को लेकर 06 प्रत्याशियों ने कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ घनश्याम राय के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। मौके पर कौर समिति के अध्यक्ष डॉ देवराज सुमन तथा उपकुलसचिव डॉ अंशु कुमार राय मौजूद थे। सिनेट चुनाव को अबतक कुल 13 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भर चुकें हैं। कल 24 जुलाई को नामांकन करने की अंतिम तिथि है। नामांकन की स्थिति - मंगलवार को (चौथे दिन) कुल 06 उम्मीदवारों ने सिनेटर पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। जबकि पहले दो दिन नामांकन पर्चा दाखिल नहीं हुए थे। तीसरे दिन सोमवार को 07 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था। उम्मीदवारों का विवरण - ******** अंगीभूत कॉलेज (शिक्षक) - 9 पदों में 5 नामांकन ****-*** 1. डॉ. अमित कु...