रांची, दिसम्बर 8 -- खूंटी, संवाददाता। मुरहू थाना क्षेत्र से एक दिसंबर सिनू पूर्ति का अपहरण के बाद हत्या मामले का खूंटी पुलिस ने खुलासा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में इट्ठे मुंडाटोली निवासी मंगरा मुंडा उर्फ दसाय मुंडा, किनू पूर्ति उर्फ डाढ़ा और सोम मुंडा उर्फ महादेव मुंडा शामिल हैं। यह हत्या पुरानी दुश्मनी और जमीन विवाद के प्रतिशोध में की गई थी। एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुदाल जब्त कर ली है। सिनू पूर्ति एक दिसंबर को सुम्बर भेंगरा के साथ बाइक से निकला था, परंतु घर नहीं लौटा। तीन दिसंबर को मुरहू थाना क्षेत्र के इट्ठे के सड़गीगढ़ा में एक गड्ढे से पुलिस ने शव बरामद किया जिसकी पहचा...