मोतिहारी, फरवरी 15 -- मोतिहारी,निप्र। स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में,आज एक मैच खेला गया। सिनियर डिवीजन में आदर्श क्लब कल्याणपुर बनाम स्पोर्ट्स क्लब आदापुर के बीच मैच हुआ। दोनो टीमों ने जोरदार प्रयास किए मगर गोल कोई टीम नहीं कर सकी। आदापुर के गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन से स्कोर बराबर पर मैच समाप्त हुआ। खेल के 52 वंे मिनट पर आदापुर के जर्सी नंबर 14 शाहीद अंसारी को गलत खेलने के कारण रेफरी अजय उरांव ने पीला कार्ड दिखाया । बेस्ट -22 कल्याणपुर के गोलकीपर वाहिद परवेज को प्रोफेसर जगदीश विद्रोही ने दिया । आज के रेफरी अजय उरांव,दिनेश कुमार गुप्ता,विशाल कुमार व च्द्रिरका काजी थे। कल एक मैच सीनियर डिवीजन मे टाउन क्लब आदापुर बनाम रॉयल किंग्स इलेवन,अगरबा के ...