चमोली, दिसम्बर 14 -- चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सिनाऊं तत्ला गांव में भालू ने रविवार को अचानक हमला कर एक महिला को घायल कर दिया। पोखरी विकासखंड के सिनाऊं पल्ला के प्रधान तेजपाल रावत की पत्नी सरोजनी देवी रविवार को सुबह घास के लिए जंगल गई थीं। अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। सरोजनी देवी के सिर में भालू ने नाखून से हमला किया है। ग्रामीण के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए जहां उपचार किया गया है। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा वन विभाग की टीम गश्त पर लगी हुई है। भालू से घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान तेजपाल रावत ने कहा वन विभाग को जल्द भालू का मारने के आदेश जारी करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...