चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के सीएसआर विभाग द्वारा बिसरा ब्लॉक के अलग-अलग गांवों के तीस डांस ग्रुप ने जमसेरा पंचायत के बीजाडीही गांव में आयोजित सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव के क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। कार्यपालक निदेशक (खान विकास एवं सीएमएलओ) बी के गिरि ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टी. जी. कानेकर समारोह के सम्मानित अतिथि थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) आर एस बारा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) बी जेना, उप प्रबंधक (सीएसआर) एस.के. सुकुला और जमशेरा की सरपंच बेदना ओराम, बीजाडिही की वार्ड सदस्य जरमनी मिंज, सीएसआ...