गोड्डा, जनवरी 12 -- महागामा। महागामा प्रखंड अंतर्गत सिनपुर पंचायत सचिवालय में शिक्षा को लेकर एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल शुरू की गई है। इस पहल से गांव के बच्चों और युवाओं में पढ़ाई के प्रति नई जागरूकता देखने को मिल रही है। अब पंचायत सचिवालय केवल प्रशासनिक कार्यों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसे शिक्षा एवं सामाजिक विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित रूप से 'संका समाधान कक्षा' का आयोजन किया जा रहा है, जहां परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ विषयों की गहन समझ दी जा रही है। पंचायत सचिवालय में आयोजित इन कक्षाओं में सिनपुर, मोहानी,बनरचुआ एवं सिधारी गांवों के लगभग 25 से 30 छात्र-छात्राएं नियमित रूप से भाग ले रहे हैं। पंचायत के मुखिया सह जिलाध्यक्ष मुखिया संघ गोड्डा, धर्में...