चतरा, मई 13 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी के सीनपुर डैम में सोमवार की सुबह नहाने के दौरान एक बच्चे की जान चली गई। मृतक की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के तपसा गांव निवासी तुलसी यादव के 16 वर्षीय पुत्र योगेश कुमार के रूप में हुई। आस-पास ग्रामीणों ने बताया कि एक साथ चार बच्चे केंदू खाने के लिए जंगल की ओर गए हुए थे, जब वापस लौटकर आए तो गर्मी से राहत पाने के लिए डैम में तैरने लगे। इसी दौरान तीन बच्चे तैरकर बाहर आ गए। जबकि एक बच्चा वहीं बीच डैम में फंसा रह गया। पास में निवास करने वाले एक युवक ने देखा तो तुरंत उसने तैरकर उसे बाहर निकाला, हालांकि तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थीं। डैम में डूबने की सूचना परिजनों को दिया गया, परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां से योगेश को नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगड्डा पहुंचाया जहां प...