चतरा, अगस्त 25 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी के सीनपुर टोला जाने के लिए ग्रामीणों एवं पंचायत कर्मियों को इन दिनों काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रखण्ड मुख्यालय जाने वाले रास्ते लगभग तीन किलोमीटर सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गयी है। जिससे स्कूली बच्चों के साथ साथ लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सिनपुर टोला से प्रतिदिन प्लस टू जनता उच्च विद्यालय पत्थलगड्डा और अन्य विद्यालयों में सैंकड़ों छात्र जाते हैं। ऐसे में कीचड़ में तब्दील रास्ते से आने-जाने के क्रम में कई बार बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं। कई लोगों ने तो सड़क पर गिरने से चोटिल हुए हैं। वहीं सुरेन्द्र भुइयां, विजय भुइयां, नरेश गंझू, मुकेश भारती, अशोक भुइयां, रविन्द्र भुईयां सहित अन्य ग्रामीणों ने बता...