सीतापुर, अक्टूबर 1 -- अटरिया, संवाददाता। सिधौली कोतवाली के चौड़िया पुलिस चौकी इंचार्ज अरुण कुमार शर्मा को मंगलवार दोपहर एंटी करप्शन की टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा शिकायतकर्ता को दरोगा को दिए जाने के लिए दिए गए दस हजार रुपयों के साथ पुलिस चौकी से ही गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा मामले में अटरिया थाने में केस दर्ज कराया गया है। चौकी इंचार्ज अरुण कुमार शर्मा ने लेनदेन के मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए रकम की मांग की थी। कोतवाली इलाके के हरदोइया गांव निवासी पंकज सिंह पुत्र विनोद कुमार व सरवा मजरा हरदोइया निवासी विपक्षी मोइजुद्दीन सिद्दीकी के बीच बाग के रुपयों का लेनदेन का विवाद चल रहा था। जिस पर चार सितंबर को पुलिस द्वारा पंकज सिंह को आरोपी बनाकर उस पर केस दर्ज किया गया था। मामले में दरोगा द्वार...