गाजीपुर, जनवरी 24 -- खानपुर (गाजीपुर)। क्षेत्र के सिधौना गांव में नियुक्त पंचायत सहायक और स्थानीय गांव निवासी विवाहिता 28 वर्षीय भारवी उपाध्याय की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से गांव में शोक और चर्चा का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भुड़कुड़ा थाना के अलीपुर मदरा गांव निवासी लक्ष्मीकांत उपाध्याय की पुत्री भारवी का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व सिधौना के आशुतोष मिश्रा से हुआ था। पति आशुतोष ने बताया कि भारवी को पाइल्स की समस्या थी जिसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को शाम के समय उन्हें उल्टी और घबराहट होने लगी जिसके बाद सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। प...