देवरिया, जनवरी 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपा। इसमें जिसमें बिजली, स्वास्थ्य, सड़क से जुड़े हुए प्रमुख समस्याएं शामिल हैं। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह को भी ज्ञापन दिया। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार ने कहा कि गर्मी के दिनों में जनता एवं किसानों को जब बिजली की आवश्यकता होती है तो ओवरलोड होने, बार-बार ट्रिप होने से बिजली की कटौती होती है, जिससे आम जनता एवं किसानों को परेशानी होती है। भारतीय किसान यूनियन द्वारा बहुत दिनों से सिधुवां में एक नया बिजली घर बनाने की मांग कर रही है, जिसमें विभाग द्वारा जमीन का सर्वे भी कर लिया गया है। इतना ही नहीं ग्रामी...