कुशीनगर, अप्रैल 18 -- कुशीनगर। पडरौना तमकुहीराज मार्ग पर सिधुआ स्थान मंदिर के बगल से होकर निकली इंटरलॉकिंग सडक की बदहाली अब जल्दी ही दूर होने वाली है। जिला पंचायत की तरफ से इस सड़क मार्ग को सीसी रोड में बदलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सिधुआ मिश्रौली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक शुक्ला की तरफ से किए गए प्रयास के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने विस्तृत कार्य योजना बनवाने के लिए संबंधित जेई को गांव के निरीक्षण के लिए भेजा था। जहां जेई के ओर की गई जांच के बाद उक्त सड़क से संबंधित बजट और निर्माण कार्य के लिए जिला पंचायत कार्यालय में प्रेषित की जानी है। सिधुआ मिश्रौली के प्रधान प्रतिनिधि आलोक शुक्ला ने बताया कि गांव के पडरौना तमकुही रोड सडक मार्ग के निकट सिधुआ मंदिर के पूरब साइड से होकर तिलक प्रसाद के घर तक जाने वाले...