फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- असोथर, संवाददाता। सरकारी राशन वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित व जनसुलभ बनाने को लेकर ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंधाव में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जाएगा। शुक्रवार को बीडीओ असोथर के साथ सचिव व प्रधान ने जमीन चिंहित किया है। बीडीओ राहुल मिश्रा के नेतृत्व में सचिव राघवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान रेखा देवी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण स्थल का निरीक्षण कर स्थान तय किया गया। बीडीओ ने बताया कि अन्नपूर्णा भवनों की स्थापना मनरेगा कन्वर्जेंस योजना के तहत कराई जा रही है। अन्नपूर्णा भवन बनने से ग्रामीणों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुगमता से राशन वितरण की सुविधा मिलेगी। इन भवनों के माध्यम से निशुल्क राशन वितरण और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शिविर लगाने हेतु स्थायी व उपयुक्त स्थल भी उपलब्ध ...