बगहा, मार्च 7 -- बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के सिधांव ( वर्तमान में बगहा-2 ) प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निर्माण लगभग 16.63 करोड़ की लागत से होगा। भवन निर्माण होने के बाद बगहा 2 के नाम से संचालित प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिधांव में स्थानांतरित हो जाएगा। एमएलसी प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा विधान परिषद में तारांकित प्रश्न के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसकी जानकारी दी। सिधांव में प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थापित होने से थरूहट क्षेत्र के लोगों को 50 किलोमीटर की दूरी तय करके बगहा नहीं आना पड़ेगा। फिलहाल बगहा से सिधांव की दूरी 22 किलोमीटर है। यह थरुहट क्षेत्र के मध्य में है। सिधांव में प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थापित करने के लिए थारू कल्याण महासंघ लगभग 52 वर्षों से मांग करती आ रही है। यह अब सरकार की पहल के बाद साकार...