गोपालगंज, अगस्त 19 -- -प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक -बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का किया गया गठन सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ रविंद्र कुमार ने की। इसमें डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाना तथा अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना था। डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर पर भी विशेष चर्चा की गई। स्वास्थ्य प्रभारी मनौवर आलम ने बताया कि प्रखंड में 24 नए उप-स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, जिनमें से तीन केंद्रों के लिए जमीन का चयन हो चुका है। बैठक में पुरानी रोगी कल्याण समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया...