गोपालगंज, नवम्बर 24 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया स्थित किसान भवन में सोमवार को बीज वितरण को लेकर जोरदार हंगामा हो गया। महम्मदपुर पंचायत के दर्जनों किसान सुबह-सुबह बीज लेने पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पंचायत के लिए निर्धारित बीज का वितरण पहले ही कर दिया गया है। यह सुनते ही किसान आक्रोशित हो उठे और कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का आरोप था कि बीज वितरण के लिए उन्हें सोमवार की तिथि दी गई थी, लेकिन मौके पर पहुंचने पर बताया गया कि पूरा बीज पहले ही बांट दिया गया है। किसानों ने इसे गंभीर लापरवाही करार देते हुए सवाल उठाया कि जब वितरण पहले ही पूरा हो चुका था, तो उन्हें समय पर सूचना क्यों नहीं दी गई। उन्होंने मांग की कि लाभुकों की पूरी सूची सार्वजनिक की जाए, ताकि स्पष्ट हो सके क...