गोपालगंज, अगस्त 13 -- छपरा-थावे रेलखंड के सिधवलिया स्टेशन पर वर्षों पहले बनाए गए प्लेटफार्म संख्या दो की लाइन अब तक अनुपयोगी बनी हुई है। यहां किसी भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का क्रॉसिंग नहीं हो पाता। इसका मुख्य कारण प्लेटफार्म संख्या दो पर पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के एक जले हुए डब्बे का खड़ा रहना है। स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों के अनुसार, प्लेटफार्म संख्या दो के खाली नहीं रहने से ट्रेनों का क्रॉसिंग करने के लिए उन्हें दिघवा दुबौली या रतनसराय स्टेशनों पर रोका जाता है। इससे ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर करना मुश्किल हो जाता है।प्लेटफार्म संख्या दो के अनुपयोगी होने के कारण प्लेटफार्म संख्या एक पर हमेशा यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। ट्रेन के आने और खुलने के समय यहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। सिधवलिया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर ...