गोपालगंज, नवम्बर 25 -- सिधवलिया। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के सदौवा एनएच-27 पर सोमवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक बलजीत सिंह (30 वर्षीय) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पंजाब के मोगा जिले के बघा पुराना थाना क्षेत्र के राजाना गांव का रहने वाला था। वह कानपुर से असम के लिए आलू लदा ट्रक लेकर जा रहा था। जानकारी के अनुसार बलजीत सिंह ने किसी वजह से सदौवा हाई स्कूल के पास ट्रक सड़क किनारे खड़ा किया और नीचे उतरा ही था कि पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय गश्ती कर रही सिधवलिया थाना पुलिस की टीम ने उसे घायल अवस्था में देखा और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ती गई और देर रात उसकी मौत हो गई। हादसे...